Type Here to Get Search Results !

राजस्थान के प्राचीन और भौगोलिक नाम

 

राजस्थान के प्राचीन और भौगोलिक नाम

राजस्थान के प्राचीन और भौगोलिक नाम

नाम क्षेत्र
भोराठ भोराट का पठार
गिरवा कुम्भलगढ़ और गोगुन्दा के मध्य का पठारी भाग
देशहरो जरगा और रागा पहाड़ियों के बीच का सदा हरा क्षेत्र
मगरा उदयपुर का उत्तर-पश्चिमी पर्वतीय भाग
ऊपरमाल चित्तौड़गढ़ से भीलवाड़ा तक का पठारी क्षेत्र
छप्पन का मैदान बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ के बीच का क्षेत्र
मेवात खैरथल, तिजारा और उत्तरी अलवर का क्षेत्र
बीहड़ चम्बल नदी क्षेत्र, धौलपुर
गोडवाड़ सिरोही, बाड़मेर और सांचौर
माल/वल्ल जैसलमेर
शिवि/मेदपाट/प्राग्वाट उदयपुर और चित्तौड़गढ़ (मेवाड़)
देवगिरी दौसा शहर (देवगिरी पहाड़ी की तलहटी)
गिहिलोट उदयपुर के आसपास का भूभाग
मछला मगरा उदयपुर के चारों ओर विस्तृत पहाड़ी क्षेत्र
सपाड़ सवाई माधोपुर और करौली का मध्य प्रदेश से लगता क्षेत्र
बरड़ बूंदी जिले का पश्चिमी पथरीला भाग
बीड़ शेखावाटी क्षेत्र के घास के मैदान
अनंत गोचर सांभर से सीकर तक का भूभाग
तोरावाटी कांतली नदी बेसिन (सीकर)
अहीरवाटी खैरथल, तिजारा, कोटपुतली और अलवर
देवड़ावटी सिरोही
अर्बुद सिरोही
मालाणी बाड़मेर
मेरवाड़ा ब्यावर और दिवेर क्षेत्र
ढूंढाड़ जयपुर ग्रामीण
मालव प्रदेश टोंक, प्रतापगढ़, झालावाड़
मगरा प्रदेश राजसमंद, चित्तौड़गढ़, अजमेर, भीलवाड़ा